नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो में आपत्तिजनक वीडियो व रील बनाने की घटनाएं रुक नहीं रही है। रविवार को मेट्रो के डिब्बे में अश्लील डांस के वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुए थे। जिसको लेकर लोग इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट कर दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए थे। इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो में एक युवती मेट्रो में अश्लील डांस करती दिख रही है। उसने रील बनाने के लिए अलग-अलग तीन गानों पर अश्लील डांस के तीन वीडियो बनाकर प्रसारित किए थे।
मेट्रो में पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आती रही हैं। होली के दौरान भी मेट्रो में अश्लील डांस करती दो युवतियों का वीडियो प्रसारित हुआ, जिन्हें बाद में पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था। अब इस मामले में भी मामला दर्ज कर लिया गया है। डीसीपी मेट्रो डॉ. जी राम गोपाल नाइक ने बताया कि मेट्रो कोच में एक अश्लील डांस का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। इस पर डीएमआरसी ने मेट्रो डिब्बे के अंदर अश्लीलता फैलाने और मेट्रो नियमों का उल्लंघन करने के संबध में सोमवार को शिकायत दी है। संबंधित धाराओं में राजौरी गार्डन मेट्रो पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।