Home » दिल्ली-NCR में हो रही तेज बारिश, राजधानी पर फिर मंडराया जलभराव का खतरा
दिल्ली-एनसीआर

दिल्ली-NCR में हो रही तेज बारिश, राजधानी पर फिर मंडराया जलभराव का खतरा

नई दिल्ली।  तेज बारिश के चलते अब दिल्लीवासियों को जलभराव का डर सताने लगा है। क्योंकि पिछली बार हुई तेज बारिश से कई इलाकों में भारी जलभराव हो गया था। वहीं, जलभराव होने से कई लोगों की बारिश के पानी में डूबकर मौत हो गई थी।

हालांकि गुरुवार को दिनभर मौसम मिला-झुला रहा। कभी आसमान में बादल छाए रहे तो कभी हल्की-हल्की धूप निकलती रही।  गुरुवार को लोगों को गर्मी से ज्यादा राहत नहीं मिली थी। वहीं, आज बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

बुधवार को दिल्ली में सुबह बूंदाबांदी और हल्की वर्षा, जबकि दोपहर बाद झमाझम बरसात हुई। इसके चलते उमस भरी गर्मी से तो राहत मिली, अधिकतम तापमान में भी दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है।

बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 32.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 26.4 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा में नमी का स्तर 100 से 76 प्रतिशत तक रहा।दूसरी तरफ दिल्ली की हवा लगातार साफ बनी हुई है।