Home » यहां कोरोना के दो नए वैरिएंट्स के कारण फिर मंडराया खतरा, स्वास्थ्य विभाग ने किया अलर्ट
दिल्ली-एनसीआर

यहां कोरोना के दो नए वैरिएंट्स के कारण फिर मंडराया खतरा, स्वास्थ्य विभाग ने किया अलर्ट

नई दिल्ली। सिंगापुर में कोरोना के कारण हालात बिगड़ने की खबर सामने आ रही है। यहां कोरोना के दो नए वैरिएंट्स के कारण मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है, हालांकि गंभीर रोगियों की संख्या कम है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सिंगापुर में पिछले कुछ दिनों से दैनिक कोरोना के मामले दो हजार को पार कर रहे हैं, करीब तीन हफ्ते पहले रोजाना संक्रमण की संख्या एक हजार के करीब थी जो अब बढ़ रही है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया यहां कोरोना के दो नए वैरिएंट्स के बारे में पता चला है जिसके कारण तेजी से रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने देश में सभी लोगों से कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर का गंभीरता से पालन करते रहने की अपील की है।