बुलंदशहर के पहासू में अलीगढ़ चुंगी के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार के कैंटर ने कार में टक्कर मार दी। इसके बाद कार पलट गई। हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई और चार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल लोगों को पुलिस ने अलीगढ़ मेडिकल में भर्ती कराया।
पहासू थाना प्रभारी रामफल सिंह ने बताया कि राजस्थान के अलवर निवासी पांच युवक कार में बैठकर शिकारपुर की ओर से खुर्जा की ओर जा रहे थे। जब वह अलीगढ़ चुंगी के पास पहुंचे तभी सामने से आ रहे कैंटर ने टक्कर मार दी। इसमें कार दो बार पलट गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के एयरबैग भी खुल गए। इसमें कार सवार पांचों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पहासू सीएचसी में पहुंचाया, जहां पर 32 वर्षीय अक्षय की उपचार के दौरान मौत हो गई।