Home » अगर आप भी कैश निकालने बार-बार एटीएम का करते हैं इस्तेमाल, तो ये खबर आपके लिए
दिल्ली-एनसीआर

अगर आप भी कैश निकालने बार-बार एटीएम का करते हैं इस्तेमाल, तो ये खबर आपके लिए

नई दिल्ली। अगर आप भी खर्चों के लिए  एटीएम से धड़ाधड़ पैसे निकालते हैं तो काम की बात जान लीजिए। रिजर्व बैंक (RBI) का आदेश है कि एटीएम कार्ड किसी बैंक का है और पैसे किसी और बैंक के एटीएम से निकाले जा रहे हैं, तो इस पर चार्ज बढ़ा दिया जाए।

इस तरह दूसरे बैंक के एटीएम से पैसे निकालने की फीस अब बढ़ने वाली है। नई दरें 1 मई से लागू होंगी। हालांकि हर महीने महानगरों में पांच और बड़े शहरों में तीन बार दूसरे एटीएम से बिना फीस के ही पैसे निकाले जाने की सुविधा बरकरार रहेगी। यह लिमिट क्रॉस करने के बाद ही एटीएम इंटरचेंज पर बढ़ी हुई फीस देनी होगी।

0 इतनी बढ़ेगी एटीएम इंटरचेंज फीस

जब किसी बैंक का ग्राहक किसी दूसरे बैंक एटीएम से लिमिट के बाद पैसे निकालता है तो हर ट्रांजैक्शन पर ग्राहक का बैंक, एटीएम वाले बैंक को 17 रुपये देता है। इसे ही एटीएम इंटरचेंज फीस कहा जाता है। अब यह रकम बढ़कर 19 रुपये हो जाएगी। 1 मई से बैलेंस इन्क्वायरी फीस भी 6 रुपये से बढ़कर 7 रुपये होने वाली है। मतलब, किसी ने दूसरे बैंक एटीएम से पैसे नहीं निकालकर सिर्फ यह पता किया कि उसके खाते में कितने पैसे हैं, तो इस बैलेंस चेक पर भी अभी 6 रुपये लगते हैं जिसमें 1 मई से एक रुपये की बढ़ोतरी हो जाएगी। ध्यान रहे कि एटीएम इंटरचेंज फीस हो या बैलेंस इन्क्वायरी फीस, दोनों चार्ज ग्राहक की जेब से ही जाते हैं।

Search

Archives