Home » फर्जी काॅल सेंटर से कर्ज दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, सरगना सहित 6 गिरफ्तार
दिल्ली-एनसीआर

फर्जी काॅल सेंटर से कर्ज दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, सरगना सहित 6 गिरफ्तार

नई दिल्ली/नोएडा। फर्जी काॅल सेंटर से कर्ज दिलाने के नाम पर करीब 350 लोगों से लाखों की ठगी की गई है। मामले में नोएडा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरोह के सरगना सहित 6 आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 12 डेस्कटॉप, 20 मोबाइल, तीन कारें और 36 डाटा शीट सहित अन्य सामान बरामद किए हैं। आरोपियों के तीन बैंक खाते में जमा 14.64 लाख रुपये फ्रीज करा दिए गए हैं।

दरअसल पुलिस को फर्जी काॅल सेंटर का संचालन कर धोखाधड़ी की सूचना मिली थी। इस पर कोतवाली सेक्टर-63 पुलिस की टीम ने सूचना के आधार पर रविवार को सेक्टर-63 की एक बिल्डिंग में दबिश दी। वहां फाइनेंस हब ग्रुप के नाम से फर्जी कॉल सेंटर का संचालन किया जा रहा था। नोएडा सेंट्रल जोन के एडीसीपी राजीव दीक्षित ने बताया कि लोन दिलाकर ठगी करने वाले गिरोह का सरगना विपिन सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

0 ये हुए गिरफ्तार
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ग्रेटर नोएडा निवासी विपिन कुमार, गाजियाबाद निवासी हिमांशु शर्मा, कासगंज निवासी पंकज कुमार, एटा निवासी अवनीश कुमार, अलीगढ़ निवासी पुनीत गौतम और दिल्ली निवासी अभिषेक के रूप में हुई है।