Home » कतर में आठ पूर्व भारतीय नौसैनिकों की सजा के खिलाफ भारत कर सकता है अपील, जानें विदेश मंत्रालय ने क्या कहा…
दिल्ली-एनसीआर

कतर में आठ पूर्व भारतीय नौसैनिकों की सजा के खिलाफ भारत कर सकता है अपील, जानें विदेश मंत्रालय ने क्या कहा…

नईदिल्ली। कतर की जेल में बंद 8 पूर्व भारतीय नौसैनिकों को 28 दिसंबर को बड़ी राहत देते हुए यहां की कोर्ट ने मौत की सजा पर रोक लगा दी। इस बीच गुरुवार 4 जनवरी को भारत ने कहा कि वह आठ लोगों को मिली जेल की सजा के खिलाफ 60 दिनों के भीतर अपील कर सकता है।

विदेश मंत्रालय के नए प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ”कतर की कोर्ट ऑफ अपील ने 28 दिसंबर को फैसला सुनाया था। इसके बाद हमने बताया कि इन आठ लोगों की मौत की सजा पर रोक लगा दी गई है। हमारी कानूनी टीम के पास कोर्ट का ऑर्डर है। ये गोपनीय ऑर्डर है। हम इतना जरूर कह सकते हैं कि आठों को अलग-अलग अवधि की सजा मिली है।

उन्होंने आगे कहा, ”मौत की सजा खत्म हो गई है। हमारे पास 60 दिनों का समय है और हम कतर के सर्वोच्च न्यायालय The Court of Cassation का दरवाजा खटखटा सकते हैं। मामले को लेकर लीगल टीम काम कर रही है। हम कानूनी टीम और परिवार के संपर्क में हैं।