ग्रेटर नोएडा। स्कूल से घर लौट रहीं कथक नृत्यांगना वैशाली को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी । इसे लगभग 50 मीटर तक घसीटा गया। इससे वैशाली गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना तीन नवंबर की है। अस्पताल में इलाज के दौरान वैशाली ने आज दम तोड़ दिया है। वैशाली का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था, उसकी हालत बिगड़ती जा रही थी। वैशाली की मौत के बाद पुलिस अब अज्ञात बाइक चालक पर केस दर्ज कर फुटेज खंगालकर गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।
डॉ. प्रीति सिंह ने बताया कि उनकी बहन वैशाली (25) तीन नवंबर को मंथन स्कूल से बच्चों को कथक सिखाकर लौट रही थीं। गौड़ सिटी सोसाइटी के पास वह ऑटो में सवार होने का प्रयास कर रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार एक बाइक चालक उसे टक्कर मारकर घसीटता हुआ ले गया।
चालक बाइक रोककर गंभीर रूप से घायल वैशाली की मदद करने के बजाय उसे साइड कर फरार हो गया। एक स्कूटी चालक ने ऑटो वाले की मदद से वैशाली को निजी अस्पताल पहुंचाया। उसकी हालत बिगड़ती जा रही थी। वैशाली ने बुधवार को दम तोड़ दिया। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है, लेकिन अब तक आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।