Home » केजरीवाल ने भाजपा पर लगाया ये गंभीर आरोप, चुनाव आयोग की भूमिका को भी बताया संदिग्ध
दिल्ली-एनसीआर

केजरीवाल ने भाजपा पर लगाया ये गंभीर आरोप, चुनाव आयोग की भूमिका को भी बताया संदिग्ध

नई दिल्ली। पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर भाजपा पर बेहद गंभीर आरोप लगाया है। केजरीवाल का आरोप है कि दिल्ली में भाजपा गुपचुप तरीके से वोट कटवा रही है। उन्होंने कहा कि शाहदरा विधानसभा में पिछले एक महीने में भाजपा ने 11 हजार 18 वोट कटाने की एप्लीकेशन दी है। यह सिलसिला जारी है।

केजरीवाल ने कहा कि भाजपा ने अपने लेटरहेड पर वोट काटने का आवेदन दिया है। पिछले 1-1.5 महीने में उन्होंने 11,000 लोगों के वोट काटने का आवेदन दिया है और वो प्रक्रिया चल रही है। आवेदनों में कहा गया है कि ये 11,018 लोग या तो कहीं और चले गए हैं या उनकी मौत हो गई है। हमने 500 को रैंडम तरीके से चेक किया। इन 500 में से 372 लोग वहीं (अपने पते पर) रह रहे थे। वे कहीं और नहीं गए। यानी उनकी 75% लिस्ट गड़बड़ है। जब हमने आगे कुछ और जानने की कोशिश की तो पता चला कि इनमें से ज़्यादातर वोटर आप के वोटर निकले। अगर एक विधानसभा क्षेत्र से 6% वोट कटते हैं तो चुनाव कराने का क्या मतलब है?  एक लाख 86 हजार के करीब वोट हैं, भाजपा इनमें से 11 हजार के लगभग वोट कटवाने की एप्लीकेशन दे चुकी है। अभी पता नहीं कितनी एप्लीकेशन आएगी।
पूर्व सीएम ने कहा कि चुनाव आयोग की भूमिका इसमें संदिग्ध है। जिनको हटाने की एप्लीकेशन आती है उनकी लिस्ट को आयोग की वेबसाइट पर डालना होता है, लेकिन वहां कुछ नहीं है। केवल 487 एप्लीकेशन दिख रही है, जिसमें वोटर को हटाने की एप्लीकेशन हैं। जबकि चुनाव आयोग इन पर कार्रवाई कर चुका है।
चुनाव आयोग चोरी-छिपे भाजपा की एप्लिकेशन पर काम कर रहा है। 14 विधानसभा में जनकपुरी विधानसभा से भाजपा की ओर से 6 हजार के करीब वोटर को हटाने की एप्लीकेशन आई है। संगम विहार में पांच हजार, आरके पुरम में चार हजार के करीब एप्लिकेशन मिली हैं।

Search

Archives