दिल्ली/एनसीआर. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को गुजरात पुलिस ने हिरासत में लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक लारेंस बिश्नोई का पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आने के बाद गुजरात पुलिस ने लारेंस बिश्नोई को पंजाब की भटिंडा जेल से कस्टडी में लिया है। यानी एक बार फिर बिश्नोई पंजाब जेल से पुलिस गुजरात लेकर जा रही है। पंजाब की भटिंडा जेल से लारेंस बिश्नोई को गुजरात पुलिस ने अपनी कस्टडी में लिया है। फ्लाइट से बिश्नोई को गुजरात ले जाया गया है।
लारेंस बिश्नोई पर NDPS और UAPA का केस दर्ज किया है। गुजरात पुलिस ने आरोप लगाया है कि है लारेंस बिश्नोई ने पाकिस्तान से समुंदर के रास्ते से 1.94 करोड़ का ड्रग्स शिप से मंगवाया था, जिसे कॉस्ट गार्ड और गुजरात एटीएस ने ज्वाइंट ऑपरेशन में पकड़ा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2022 में गुजरात ATS और कॉस्ट गार्ड ने ज्वाइंट ऑपरेशन में पाकिस्तान से आ रही “AL- TAYYASA” बोट को जब्त किया था। बोट में सवार 6 पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया था।
6 पाकिस्तानी नागरिकों को भी गिरफ्तार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बोट से तकरीबन 34 किलो हेरोइन पकड़ी गई थी जिसकी इंटरनेशनल मार्केट में कीमत लगभग 194 करोड़ थी। गिरफ्तार पाकिस्तानियों में से एक आरोपी अब्दुल्ला ने पूछताछ में खुलासा किया था कि बरामद ड्रग लारेंस बिश्नोई के कहने पर पाकिस्तान से लाई जा रही थी। पहले इसी केस में NDSP का केस दर्ज किया गया था लेकिन अब गुजरात पुलिस ने UAPA का सेक्शन भी लगाया है। बुधवार को पंजाब की भटिंडा जेल से बिश्नोई को गुजरात पुलिस ने कस्टडी में लिया और फ्लाइट से गुजरात लेकर गई।