सोमवार को लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान खत्म हो गया। इस चरण में आठ प्रदेशों की 49 सीटों पर 695 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे। पांचवें दौर में सबसे ज्यादा 14 सीटें उत्तर प्रदेश की जबकि सबसे कम जम्मू कश्मीर और लद्दाख की एक-एक सीट पर वोट डाले गए। पांच बजे तक के आंकड़े के अनुसार, पांचवें चरण की 49 सीटों पर 56.68 फीसदी मतदान हुआ है।
पांचवें चरण में राज्यवार वोट प्रतिशत
बिहार- 52.35 फीसदी
जम्मू-कश्मीर- 54.21 फीसदी
झारखंड- 61.90 फीसदी
लद्दाख- 67.15 फीसदी
महाराष्ट्र- 48.66 फीसदी
ओडिशा- 60.55 फीसदी
उत्तर प्रदेश- 55.80 फीसदी
पश्चिम बंगाल – 73 फीसदी