Home » Lok Sabha Election 2024 : चौथे चरण का मतदान कल, इन राज्यों में होगी वोटिंग
दिल्ली-एनसीआर

Lok Sabha Election 2024 : चौथे चरण का मतदान कल, इन राज्यों में होगी वोटिंग

नई दिल्ली। चौथे चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव में 10 राज्यों की 96 सीटों पर सोमवार को मतदान होना है। इसमें आंध्र प्रदेश की 25 सीटें, तेलंगाना 17 सीटें, उत्तर प्रदेश की 13 सीटें, महाराष्ट्र की 11, पश्चिम बंगाल की 8 और मध्यप्रदेश की 8 सीटों के साथ साथ उड़ीसा की 4, झारखंड की 4 बिहार की 5 और जम्मू कश्मीर की 1 सीट पर मतदान होना है।

इसमें उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, हैदराबाद से एआइएमआइएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी, लखीमपुर खीरी से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी, पश्चिम बंगाल की बहरामपुर सीट से अधीर रंजन चौधरी, पश्चिम बंगाल से ही महुआ मोइत्रा, आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा जैसे कई बड़े नाम सियासी मैदान में हैं। जबकि क्षेत्रीय पार्टियों में टीएमसी, समाजवादी पार्टी, जेडीयू और राजद समेत बीआरएस और वाईएसआर जैसी पार्टियां अपने प्रदर्शन को मजबूत करने के लिए ताकत झोंक रही हैं।