नई दिल्ली। सुकेश चंद्रशेखर ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के प्रमुख को एक खत लिखा है। इस खत के माध्यम से उसने अयोध्या मंदिर में रामलला की मूर्ति के लिए सोने का मुकुट दान करने की इच्छा जताई है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि सुकेश एक ठग है और ठगी के आरोप में दिल्ली की जेल में बंद है। सुकेश जो मुकुट दान करना चाहता है उसका वनज 11 किलो है और वह ठोस 916.24 कैरेट सोने से बना है। इसके अलावा इस मुकुट में 101 हीरे भी जड़ित हैं। हर एक हीरा का वनज 5 कैरेट है। इसके साथ ही मुकुट के बीच में पन्ना पत्थर लगा है जो 50 कैरेट का है। सुकेश ने लेटर में लिखा कि हमारे पास आज जो कुछ भी है वह भगवान राम के आशीर्वाद से है। ऐसे में हमारा छोटा सा योगदान इस महान मंदिर का हिस्सा बनेगा। ये हमारे के लिए बहुत बड़ा आशीर्वाद है।