Home » 12th Fail से चर्चा में आए IPS मनोज शर्मा किए गए सम्मानित
दिल्ली-एनसीआर

12th Fail से चर्चा में आए IPS मनोज शर्मा किए गए सम्मानित

नई दिल्ली। फिल्म ‘‘12th Fail” से चर्चा में आए आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा को बृहस्पतिवार को सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया गया। फिल्म ‘‘12th Fail” शर्मा के जीवन से प्रेरित है। भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी श्री शर्मा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के उन 37 कर्मियों में शामिल हैं, जिन्हें 75वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर विभिन्न पुलिस और अग्निशमन सेवा पदकों से सम्मानित किया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक बयान में महाराष्ट्र कैडर के 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी शर्मा, बिहार कैडर के उनके बैचमेट जितेंद्र राणा और कुछ अन्य को सराहनीय सेवा पदक (एमएसएम) के प्राप्तकर्ताओं के रूप में नामित किया गया है।

शर्मा और राणा दोनों सीआईएसएफ में प्रतिनियुक्ति पर हैं और उसकी (सीआईएसएफ की) विमानन सुरक्षा शाखा (एएसजी) में तैनात हैं। मुख्य हवाई अड्डा सुरक्षा अधिकारी (सीएएसओ) के रूप में दोनों अधिकारी क्रमशः मुंबई और दिल्ली हवाई अड्डों पर सीआईएसएफ इकाइयों के प्रमुख हैं।

Search

Archives