Home » Miss World Winner 2024 : चेक रिपब्लिक की क्रिस्टीना पिजकोवा के सिर सजा मिस वर्ल्ड का ताज
दिल्ली-एनसीआर

Miss World Winner 2024 : चेक रिपब्लिक की क्रिस्टीना पिजकोवा के सिर सजा मिस वर्ल्ड का ताज

नई दिल्ली। क्रिस्टीना पिजकोवा ने मुंबई में आयोजित मिस वर्ल्ड 71वें संस्करण का खिताब जीता। भारत को पूरे 28 साल बाद इस शानदार इवेंट की मेजबानी करने का मौका मिला। इस ग्रैंड इवेंट को करण जौहर और फिलीपींस की मिस वर्ल्ड 2013 मेगन यंग ने होस्ट किया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मिस वर्ल्ड के फिनाले का आयोजन 9 मार्च को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में हुआ‌। जिसमें चेक रिपब्लिक की क्रिस्टीना पिजकोवा इस ब्यूटी पेजेंट की विनर बनीं है। वहीं लेबनान की यास्मीना फर्स्ट रनरअप रहीं। क्रिस्टीना पिजकोवा को मिस वर्ल्ड 2023 पोलैंड की करोलिना बिलावस्का ने ताज पहनाया।

0 1996 में बेंगलुरु में हुआ था मिस वर्ल्ड फिनाले

इससे पहले साल 1996 में 46वें एडिशन का आयोजन भारत में किया गया था। इससे पहले 1996 में बेंगलुरु में मिस वर्ल्ड फिनाले हुआ था। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत अब तक कुल 6 बार मिस वर्ल्ड का खिताब जीत चुका है। इस इंटरनेशनल कॉन्टेस्ट को बॉलीवुड डायरेक्टर करण जौहर ने होस्ट किया। इस शो में कई सारे इंडियन स्टार्स परफॉर्म करते दिखे। इसमें टोनी कक्कड़, नेहा कक्कड़ और शान जैसे स्टार्स के नाम शामिल रहें।

इतनी बार भारत ने जीता मिस वर्ल्ड का खिताब

1. रीता फारिया (1966)
2. ऐश्वर्या राय (1994)
3. डायना हेडन (1997)
4. युक्ता मुक्खी (1999)
5. प्रियंका चोपड़ा (2000)
6. मानुषी छिल्लर (2017)