नई दिल्ली। NEET पेपर लीक मामले में सीबीआई ने 13 लोगों के खिलाफ पहली चार्जशीट दाखिल की। सीबीआई ने नीट पेपर लीक मामले में नीतीश कुमार, अमित आनंद, जितेंद्र, राघवेंदु, आशुतोष कुमार, रोशन कुमार, मनीष प्रकाश, अवधेश कुमार, अखिलेश कुमार, अनुराग यादव समेत 13 आरोपियों के खिलाफ पहली चार्जशीट दाखिल की।
आरोपियों के रोल-
- सिकंदर यडवेंदु- मिडिल मेन
- अमित आनंद- सॉल्वर गैंग सदस्य
- नीतीश कुमार- सॉल्वर गैंग मेंबर
- अनुराग यादव- स्टूडेंट अरेस्ट
- आयुष राज- स्टूडेंट अरेस्ट
- अखिलेश- आयुष के पिता अरेस्ट
- मनीष प्रकाश का रोल- स्टूडेंट्स को सेफ हाउस लाने वाला
- आशुतोष- सेफ हाउस में अपने किराए के मकान में जगह देने वाला लर्न प्ले स्कूल
- रोशन- सिकंदर का ड्राइवर जो बच्चों को लाने और ले जाने में ट्रांसपोर्टेशन में मदद किया था।
इनके अलावा और भी कई आरोपियों को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है, जिसमें हजारीबाग स्कूल का प्रिंसिपल अहसानुलहक, वाइस प्रिंसिपल दानिश, सॉल्वर गैंग में कई मेडिकल स्टूडेंट्स, पेपर चोरी करने वाला प्रकाश उर्फ आदित्य, राजू है। इन सभी के खिलाफ आने वाले दिनों में सीबीआई सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल करेगी।