Home » बिग बॉस विनर एल्विश यादव को नोटिस: रेव पार्टी-ड्रग्स केस में पुलिस करेगी पूछताछ
दिल्ली-एनसीआर

बिग बॉस विनर एल्विश यादव को नोटिस: रेव पार्टी-ड्रग्स केस में पुलिस करेगी पूछताछ

नई दिल्ली। बिग बॉस विनर एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने नोटिस भेजा है। रेव पार्टी और सांपों का जहर मामले में पुलिस इनसे पूछताछ करेगी।

बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव की मुश्किलंे बढ़ती नजर जा रही है। यूट्यूबर को सांप के जहर, रेव पार्टी के मामले में नोएडा पुलिस ने नोटिस भेजा है। एल्विश से जल्द ही पूछताछ की जाएगी। मामले में गिरफ्तार पांचों आरोपियों की रिमांड भी नोएडा पुलिस को मिल सकती है। मुमकिन है कि पुलिस एल्विश को आरोपियों के सामने बैठा कर पूछताछ करेगी। एल्विश पर रेव पार्टी में सांप का जहर लाने का इल्जाम लगा है।

रेव पार्टी में सांपों और जहर के इस्तेमाल को लेकर पुलिस बिग बॉस विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव सहित 6 लोगों के खिलाफ जांच कर रही है। आरोप है कि इन पार्टियों में जहरीले सांपों के जहर का इस्तेमाल नशे के लिए किया जाता था। एल्विश पर आरोप है कि वे इन पार्टियों के लिए सांपों के जहर का इंतजाम करवाते थे। वे इस तरह के गिरोह से जुडे़ हुए हैं। हालांकि अभी इस मामले में जांच जारी है।

स्टिंग ऑपरेशन के बाद रेव पार्टी का खुलासा पुलिस ने किया था। इस बारे में मेनका गांधी की संस्था पीएफए के एक अधिकारी ने शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद 3 नवंबर को वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम और भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के तहत एफआईआर दर्ज किया गया था।