नई दिल्ली। महाराष्ट्र के भाजपा नेता किरीट सोमैया का कथित तौर पर एक अश्लील वीडियो वायरल होने का दावा किया जा रहा है। दरअसल ये वीडियो एक निजी मराठी चैनल की तरफ से ब्लर करके पब्लिश हुआ है। उक्त चैनल का दावा है कि ये वीडियो उनके हाथ लगा है, जिसमें किरीट सोमैया आपत्तिजनक हालत में नजर आ रहे हैं। बता दें कि हमारा पोर्टल इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता।
वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी नेता किरीट सोमैया का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि यह एक राजनीतिक साजिश है। इसके साथ ही उन्होंने इस वीडियो की जांच की मांग की है। वीडियो के सामने आने पर कांग्रेस को बैठे-बिठाए एक बड़ा मुद्दा मिल गया है। कांग्रेस ने बीजेपी नेता पर निशाना साधते हुए कहा है कि सोमैया के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए, वहीं शिवसेना के उद्धव गुट के दिग्गज नेता अंबादास दानवे ने मामले को विधान परिषद में उठाने की बात कही है।
सोमैया ने फडणवीस को लिखा पत्र
सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के तत्काल बाद ही किरीट सोमैया महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और पूर्व मुख्यमंत्री रहे देवेंद्र फडणवीस को एक पत्र लिखा है। पत्र लिखते हुए उन्होंने सफाई दी है साथ की वीडियो को फर्जी बताते हुए खुद को निर्दाेष बताया है। सोमैया ने पत्र में लिखा है कि यह वीडियो उनकी छवि को धुमिल करने के लिए वायरल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वीडियो फर्जी है। मैंने कई बड़े भ्रष्टाचार उजाकर किए है, जिसकी वजह से मेरे खिलाफ साजिश रची जा रही है।