नई दिल्ली। दिल्ली के स्कूलों को मिले बम संबंधी अफवाह वाले ईमेल का मंसूबा सामूहिक स्तर पर दहशत पैदा करना और सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ना था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में यह बातें कही गई हैं।
मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की आईएफएसओ यूनिट ने आईपीसी की धारा 505 (2) (वर्गों के बीच दुश्मनी, नफरत या द्वेष पैदा करने या बढ़ावा देने वाले बयान), 507 (गुमनाम संचार द्वारा आपराधिक धमकी) और 120 (बी) (आपराधिक षडयंत्र का) के तहत एफआईआर दर्ज की है।