Home » पार्ले-जी का रैपर डार्क : सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग, करीब 85 साल पुराना है बिस्किट
दिल्ली-एनसीआर देश

पार्ले-जी का रैपर डार्क : सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग, करीब 85 साल पुराना है बिस्किट

नई दिल्ली। पार्ले जी के स्वाद को भारतीयों ने जीवन में एक बार तो चखा ही होगा, लेकिन इस बार पार्ले-जी के नए वैरिएंट के रैपर ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है। इस बात पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

यहां ये जानने वाली बात जरुरी है कि पार्ले-जी करीब 85 साल पुराना बिस्किट है, जिसे लोग सुबह और शाम के नास्ते में खाना पसंद करते हैं और अब तक यह सबसे ज्यादा बिकने वाले ब्रांड में शामिल है।

कुछ लोगों ने एक्स पर गैर-मौजूद उत्पाद की काल्पनिक समीक्षाएं भी डालनी शुरू कर दीं। इस पर एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ की यूजर ने कहा, “पार्ले जी तो काफी डार्क हो गया है”।

एक और यूजर ने लिखते हुए पूछा, “पार्ले-जी वो भी डार्क? आखिर उन्होंने ऐसा किया क्यों?” तीसरे यूजर ने अपनी राय दे दी और कहा, “पहला वाला पार्ले जी डार्क पार्ले जी से कहीं बेहतर है। विच रंग आपका पसंदीदा है?” पार्ले जी प्रोडक्ट्स की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि न होने के बावजूद लोग कयास लगाते रहे कि इसका स्वाद कैसा होगा। इस बीच, आधिकारिक वेबसाइट पर भी डार्क पार्ले-जी का कोई उल्लेख नहीं मिला, जिससे इसकी प्रामाणिकता को लेकर चर्चा शुरू हो गई।

Search

Archives