नई दिल्ली। कांग्रेस में शामिल होने से पहले विनेश फोगाट ने रेलवे के पद से इस्तीफा भी दे दिया है। उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे की सेवा मेरे जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है। जीवन के इस मोड़ पर मैंने स्वयं को रेलवे सेवा से पृथक करने का निर्णय लेते हुए अपना त्यागपत्र भारतीय रेलवे के सक्षम अधिकारियों को सौप दिया है। राष्ट्र की सेवा में रेलवे द्वारा मुझे दिये गये इस अवसर के लिए मैं भारतीय रेलवे परिवार की सदैव आभारी रहूंगी।
बता दें ओलंपिक से आने के बाद हरियाणा में जैसे ही चुनाव का बिगुल बजा वैसे ही विनेश फोगाट की राजनीतिक करियर को लेकर चर्चा होने लगी थी। इस बीच उन्होंने बजरंग पूनिया के साथ राहुल गांधी से मुलाकात भी की थी। अब विनेश फोगाट शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल हो गईं है। विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) चुनाव लड़ेंगी। माना जा रहा है कि वह चरखी दादरी, बाढ़डा और जींद जुलाना से चुनाव लड़ सकती हैं। चार सितंबर को विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात की थी और सियासी संभावनाओं को लेकर चर्चा की थी। मुलाकात की जानकारी खुद कांग्रेस ने दी थी।