Home » दिल्ली में अपने आवास पर PM ने जलाई ‘राम ज्योति’, देशवासियों से की ये अपील…
दिल्ली-एनसीआर

दिल्ली में अपने आवास पर PM ने जलाई ‘राम ज्योति’, देशवासियों से की ये अपील…

नई दिल्ली।अयोध्या में आज राम मंदिर और राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न हो गया है। जिसके बाद हर तरफ दिवाली जैसा महौल है। लोग अपने घरों में राम ज्योति प्रज्वलित कर रहे हैं और पटाखे जलाकर खुशियों का इजहार कर रहे हैं। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली पहुंचने के बाद अपने आधिकारिक आवास पर राम ज्योति जलाई है। जिसकी तस्वीरें भी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर की हैं। उन्होंने लोगों से भी अपने घरों में रामज्योति प्रज्वलित करने की अपील की है।

पीएम मोदी ने कहा, “अयोध्या धाम में आज राम लला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं। इस पुनीत अवसर पर सभी देशवासियों से मेरा आग्रह है कि रामज्योति प्रज्वलित कर अपने घरों में भी उनका स्वागत करें। जय सियाराम!”

राम लला की आरती उतार बांटा प्रसाद

इससे पहले अयोध्या में पीएम मोदी मुख्य यजमान बनकर राम लला की प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठा में शामिल हुए। अनुष्ठान खत्म होने के बाद उन्होंने प्रभु श्री राम की आरती उतारी और लोगों को प्रसाद बांटा। कार्यक्रम के संपन्न होने तुरंत बाद उन्होंने लोगों को संबोधित भी किया।