Home » पीएम मोदी ने की आपात केबिनेट बैठक : बांग्लादेश के हालात पर हुआ गहन मंथन, भारत-बांग्लादेश सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी
दिल्ली-एनसीआर

पीएम मोदी ने की आपात केबिनेट बैठक : बांग्लादेश के हालात पर हुआ गहन मंथन, भारत-बांग्लादेश सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी

नई दिल्ली। बांग्लादेश में हुए तख्ता पलट और राजनीतिक उथल-पुथल के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शाम अपने आधिकारिक आवास पर सुरक्षा मामलों की केबिनेट समिति की एक बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में बांग्लादेश के हालात पर गहन मंथन हुआ।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मामले के अहम पहलुओं को केबिनेट की कमेटी के सामने रखा। बांग्लादेश में नौकरी में आरक्षण खत्म करने की मांग पर छात्रों के भारी विरोध और हिंसा के बीच वहां की प्रधानमंत्री शेख हसीना का पद से इस्ताफा देकर देश छोड़कर भागना पड़ा है। सुरक्षा पर मंत्रिमंडल समिति की बैठक से अलग विदेश मंत्री जयशंकर ने प्रधानमंत्री मोदी को बांग्लादेश की स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी दी है।
इसके अलावा लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी विदेश मंत्री जयशंकर से बात की है।

इस बीच सरकार ने बांग्लादेश से लगी सीमा के साथ-साथ पूर्वोत्तर के राज्यों के लिए विशेष चेतावनी जारी की है। उधर सीमा सुरक्षा बल ने बांग्लादेश की घटना को देखते हुए 4096 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है और अपनी सभी यूनिट के लिए हाई अलर्ट जारी कर दिया है।