Home » वेंटीलेटर पर प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा, बेटे से पीएम मोदी ने फोन पर की बात
दिल्ली-एनसीआर

वेंटीलेटर पर प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा, बेटे से पीएम मोदी ने फोन पर की बात

नई दिल्ली। प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की हालत नाजुक बनी हुई है। बेटे अंशुमन सिन्हा ने सोशल प्लेटफॉर्म पर लाइव आ जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि मां वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। मंगलवार सुबह उनके बेटे ने शारदा सिन्हा का हेल्थ अपडेट दिया। साथ ही बताया कि उनसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बात की और मां के स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोन आया था। उन्होंने मां का हालचाल जाना। पीएम ने एम्स के डायरेक्टर से भी बात की।

पीएम मोदी ने कहा कि छठी मैया कृपा करेंगी, संयम बनाकर रखें और सब अच्छा होगा। पद्मभूषण से सम्मानित गायिका के स्वास्थ्य से जुड़ी गलत जानकारी और अफवाह फैलाने वाले लोगों पर नाराजगी जाहिर करते हुए बेटे ने कहा कि कुछ लोगों को गलत खबर फैलाने में बहुत आनंद आता है। ऐसा नहीं करना चाहिए। मैं सबसे बात करुंगा, कुछ से कल बात भी की है। अंशुमन ने शारदा सिन्हा के निधन की अफवाह फैलाने वाले लोगों पर निशाना साधते हुए कहा, जब तक कि आप किसी खबर को लेकर पुष्ट न हों, तब तक उस बात को सार्वजनिक नहीं करना चाहिए। अंशुमन सिन्हा ने कहा कि अभी उनकी मां जिंदा हैं और बहुत अच्छी तरीके से लड़ रही हैं। उन्हें पॉजिटिव एनर्जी और दुआओं की जरूरत है। लोक गायिका बीते 7 सालों से मल्टीपल मायलोमा (एक तरह का ब्लड कैंसर) से जूझ रही हैं।