Home » पीएम मोदी आज करेंगे नमो भारत कॉरिडोर का उद्घाटन, दिल्ली वालों को देंगे बड़ी सौगात
दिल्ली-एनसीआर

पीएम मोदी आज करेंगे नमो भारत कॉरिडोर का उद्घाटन, दिल्ली वालों को देंगे बड़ी सौगात

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के एक खंड सहित कई विकास परियोजनआों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं पर 12 हजार करोड़ से अधिक की लागत आई है। साहिबाबाद से आनंद विहार और न्यू अशोक नगर खंड पर नमो भारत ट्रेन का आज संचालन दिल्ली को रैपिड ट्रांजिट सिस्टम की पहली कनेक्टिविटी प्रदान करेगा।

पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर दी ये जानकारी-  पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘दिल्ली में रीजनल कनेक्टिविटी के विस्तार के साथ ही सफर को सुविधाजनक बनाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। इसी कड़ी में आज दोपहर करीब 12:15 बजे कई प्रोजेक्ट के लोकार्पण और शिलान्यास का सौभाग्य मिलेगा। इससे पहले साहिबाबाद-अशोक नगर नमो भारत कॉरिडोर का शुभारंभ करूंगा।’ उन्होंने लिखा, ‘दिल्ली की जनता-जनार्दन को अब राजधानी के चौतरफा विकास के साथ-साथ जनकल्याण को पूरी तरह समर्पित सरकार चाहिए। उनके इसी संकल्प के बीच आज दोपहर बाद करीब 1 बजे यहां के अपने परिवारजनों से संवाद का अवसर मिलेगा।’

Search

Archives