Home » कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों पर डॉक्टर से मारपीट का आरोप, एक्स पर कवि ने लिखी ये बात
दिल्ली-एनसीआर

कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों पर डॉक्टर से मारपीट का आरोप, एक्स पर कवि ने लिखी ये बात

गाजियाबाद। इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र में वसुंधरा सेक्टर-1 स्थित एलिवेटेड रोड के नीचे डॉक्टर पल्लव कुमार को एक राष्ट्रीय कवि के सुरक्षाकर्मियों द्वारा पीटने का आरोप लगा है। वहीं कवि कुमार विश्वास एक नए विवाद में घिर गए हैं। इस घटना को लेकर कुमार विश्वास ने खुद एक्स पर एक पोस्ट साझा की है।

सुरक्षाकर्मियों से हुई मारपीट के बाद डॉक्टर का वीडियो सामने आया है। वीडियो में  एक कार के अंदर डॉक्टर बैठे हैं और उनके चेहरे से खून बहता हुआ दिख रहा है। बताया जा रहा है कि ओवरटेक को लेकर सुरक्षाकर्मियों और डॉक्टर के बीच बहस हो गई थी।
घायल डॉक्टर का कहना है कि गाड़ी साइड करने को लेकर सुरक्षा कर्मियों से बहस हुई थी जिसमें उन्होंने अचानक पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने मौके पर डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी लेकिन काफी देर तक कोई नहीं पहुंचा। घायल डॉक्टर इंदिरापुरम कोतवाली में मामले की शिकायत दे रहे हैं।
वहीं दूसरी तरफ कवि कुमार विश्वास ने इस घटना को लेकर एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि आज अलीगढ़ जाते समय वसुंधरा स्थित घर से जब निकला तो हिंडन के तट पर किसी कार चालक ने साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों की कार पर दोनों ओर से कार की टक्कर से हमला करने की कोशिश की।जब नीचे उतर कर सुरक्षाकर्मियों ने उस व्यक्ति को पूछताछ के लिए रोका तो उसने न केवल यूपी पुलिस के सिपाही अपितु केंद्रीय बलों के सुरक्षाकर्मियों पर भी हमला किया। बल्कि पुलिस को रिपोर्ट कर दी है। कारण पता नहीं चल पाया।