Home » गोली मारकर हत्या के प्रयास मामले में पुलिस ने दो और आरोपी को किया गिरफ्तार
दिल्ली-एनसीआर

गोली मारकर हत्या के प्रयास मामले में पुलिस ने दो और आरोपी को किया गिरफ्तार

गुरुग्राम। शिवाजी नगर थाना क्षेत्र में युवक की गोली मारकर हत्या के प्रयास में सीआईए सेक्टर-10 की टीम ने दो और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले में पहले ही दो आरोपी को पकड़ चुकी है।

मामले में सेक्टर-10 सीआईए की टीम ने दो आरोपियों सचिन व साहिल को 2 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अजय का साहिल से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। उसी रंजिश के चलते अजय पर हमला किया गया। इसके बाद सेक्टर-10 अपराध शाखा ने फिरोज गांधी कॉलोनी के मनीष उर्फ मोनू व बसई एंक्लेव के शानू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूरी घटना में आरोपियों की धरपकड़ सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीर के आधार पर कर रही है।

Search

Archives