Home » शपथ ग्रहण समारोह के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी : 20 फरवरी को नवनियुक्त मुख्यमंत्री व उनके सहयोगी मंत्री लेंगे शपथ
दिल्ली-एनसीआर

शपथ ग्रहण समारोह के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी : 20 फरवरी को नवनियुक्त मुख्यमंत्री व उनके सहयोगी मंत्री लेंगे शपथ

नई दिल्ली। दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में एक बार फिर सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होने जा रहा है। इस बार भाजपा सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों के तहत दिल्ली सरकार और एमसीडी ने मैदान को सजाने का काम शुरू कर दिया है। यहां 20 फरवरी को होने वाले इस शपथ ग्रहण समारोह में नवनियुक्त मुख्यमंत्री व उनके सहयोगी मंत्री शपथ लेंगे। इससे पहले रामलीला मैदान में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने वर्ष 2013, 2015 और 2020 में शपथ ली थी और अब चौथी बार इस प्रतिष्ठित स्थान पर यह समारोह होने जा रहा है।

दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने समारोह के लिए विशेष इंतजाम करने शुरू कर दिए हैं। जनता की सुविधा के लिए रामलीला मैदान को पांच हिस्सों में बांटा जाएगा। यहां तीन बड़े स्टेज तैयार किए जा रहे हैं। इनमें से एक मंच 40×24 फीट का होगा, इस मंच पर मुख्यमंत्री व मंत्री शपथ लेंगे और प्रमुख अतिथि बैठेंगे, जबकि दो मंच 34×40 फीट के होंगे। इन मंचों पर 100 से 150 कुर्सियां लगाई जाएंगी। इन दोनों मंच पर सांसद, विधायक व अन्य बड़े नेता बैठेंगे, वहीं तीसरे मंच पर अधिकारियों व अतिथियों को बैठाया जाएगा। इसके अलावा, मंच के सामने आम जनता के लिए करीब 30,000 कुर्सियों की व्यवस्था की जाएगी।

समारोह को अधिक सुलभ बनाने के लिए मैदान में एक दर्जन एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी। इसके माध्यम से पीछे बैठने वाले लोग शपथ ग्रहण समारोह को बिना किसी परेशानी के देख सकेंगे।

सुरक्षा के मद्देनजर, मैदान में करीब 100 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। मुख्य गेट पर एक टेंट से वेटिंग रूम भी बनाया जा रहा है, जहां समारोह से पहले सभी अतिथि, उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री और अन्य अधिकारी बैठ सकेंगे। विधायकों और उनके परिवारजनों के लिए भी विशिष्ट व्यवस्था की गई है, जिसमें 400 कुर्सियां उनके बैठने के लिए निर्धारित की गई हैं। इस प्रकार, भाजपा सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के लिए सभी तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही हैं।

Search

Archives