नई दिल्ली। पोलैंड के दो दिवसीय दौरे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के निमंत्रण पर पीएम मोदी यूक्रेन पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या का हल बातचीत के माध्यम से होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि युद्ध का परिणाम बेहद दुखद होता है। पीएम मोदी ने रूस और यूक्रेन युद्ध को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि यह बच्चों के लिए विनाशकारी है।
आज के दिन को बताया ऐतिहासिक- पीएम मोदी ने आज के दिन को ऐतिहासिक बताया। मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के बीच वार्ता के बाद भारत और यूक्रेन ने कृषि, खाद्य उद्योग, चिकित्सा और संस्कृति एवं मानवीय सहायता समेत चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए।