नईदिल्ली। यात्री को टीटीई द्वारा लगातार थप्पड़ जड़ते हुए वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे ने बड़ा फैसला लेते हुए टीटीई को निलंबित कर दिया है। इन दिनों सोशल मीडिया पर बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 15203 का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें टीटीई एक यात्री को थप्पड़ मारता नजर आ रहा है। मामले पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) लिखा, “इस तरह के दुर्व्यवहार के लिए जीरो टॉलरेंस के चलते टीटीई को सस्पेंड कर दिया गया है.”
वीडियो के सामने आने के बाद इंडियन रेलवे की ओर से कहा गया कि संबंधित टीटीई को सस्पेंड कर दिया गया है और संबंधित लोगों के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। इस वीडियो में एक टीटीई सीट पर बैठे यात्री को ताबड़तोड़ थप्पड़ मार रहा है। इतना ही नहीं टीटीई उस यात्री का कॉलर पकड़कर वहां से जबरदस्ती उठाता नजर आ रहा है। वीडियो में सुना जा सकता है कि वहां मौजूद कुछ लोग टीटीई से उस यात्री को छोड़ देने की बात कहते हैं, लेकिन टीटीई यात्री को थप्पड़ मारना नहीं छोड़ता।
पीड़ित यात्री टीटीई से कहता है कि सर मेरी क्या गलती है? इसके बाद टीटीई और गुस्से में उसे थप्पड़ मारने लगता है। इतने पर वीडियो बना रहे शख्स ने टीटीई से पूछा कि आप टिकट देंगे।जिसके बाद गुस्साए टीटीई ने वीडियो बना रहे यात्री का मोबाइल छीनने के लिए उसकी ओर झपटा। वीडियो के वायरल होने बाद कई लोगों ने कमेंट कर टीटीई के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।