Home » कश्मीर को लेकर राजनाथ सिंह का बड़ा बयान, जानें क्या कहा…
दिल्ली-एनसीआर

कश्मीर को लेकर राजनाथ सिंह का बड़ा बयान, जानें क्या कहा…

नई दिल्ली । केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को लेकर एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि भारत को पीओके पर बलपूर्वक कब्जा करने की जरूरत नहीं है क्योंकि कश्मीर के विकास को देखने के बाद वहां के लोग स्वयं ही इसका हिस्सा बनना चाहेंगे।

एक इंटरव्यू में राजनाथ सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में जमीनी स्थिति में काफी सुधार हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि यहां चुनाव भी जरूर होंगे। हालांकि, उन्होंने इसके लिए कोई समयसीमा नहीं दी।

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि भारत को कुछ नहीं करना होगा। जिस तरह से जम्मू-कश्मीर में जमीनी हालात बदले हैं, जिस तरह से क्षेत्र में आर्थिक प्रगति हो रही है और जिस तरह से वहां शांति लौटी है, पीओके के लोग खुद ही मांग करने लगेंगे कि इसे भारत में शामिल कर दिया जाए।’

रक्षा मंत्री ने आगे कहा, ‘हमें पीओके पर कब्जा करने के लिए बल का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा। पीओके के लोग खुद ही कहेंगे कि हमें भारत में मिला दिया जाए। इस तरह की मांगें अब आ रही हैं।’ उन्होंने इस बात पर जोर दिया, ‘पीओके हमारा था, हमारा है और रहेगा।’