नई दिल्ली। इंडिया अलायंस के सांसदों ने गुरूवार को संसद में मकर द्वार की दीवारों पर चढ़कर राज्यसभा में बाबा साहेब अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान सांसदों ने अमित शाह से माफी और इस्तीफे की मांग करते हुए तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया। इस पर बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस को लज्जित होना चाहिए कि वे बबा साहेब के नाम पर राजनीति कर रहे हैं।
इस दौरान दोनों दलों के सांसदों के बीच मकर द्वार पर धक्कामुक्की की खबर भी सामने आई है। भाजपा सांसद प्रताप सारंगी के सिर में चोट देखी गई। इस दौराप भाजपा सांसद मुकेश राजपूत भी घायल हो गए। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें आरएमएल अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। सारंगी का इलाज भी इसी अस्पताल में चल रहा है। पीएम मोदी ने फोन पर सांसदों का हालचाल जाना है।
घायल सांसद ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिरे। आरोप पर जवाब देते हुए राहुल ने कहा कि हां! ऐसा हुआ। वे हमें प्रवेश द्वार पर रोकने की कोशिश कर रहे थे। मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियंका गांधी के साथ भी धक्कामुक्की हुई।
दरअसल, बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर कांग्रेस ने संसद भवन परिसर में मार्च निकाला। जवाब में भाजपा ने कांग्रेस पर झूठ की राजनीति का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान संसद भवन के मकर द्वार पर दोनों दलों के सांसद आमने-सामने आ गए। दोनों के बीच धक्का-मुक्की की भी नौबत आई।
प्रदर्शन के दौरान धक्का-मुक्की भी हुई। इस बीच प्रताप सारंगी चोटिल हुए । पूछे जाने पर बताया कि राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया, जो मेरे ऊपर गिर गए। इसके बाद मैं नीचे गिर गया। मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था, जब राहुल गांधी आए और एक सांसद को धक्का दिया, जो मेरे ऊपर गिर गए। भाजपा सांसद मुकेश राजपूत भी घायल हो गए। सिर में चोट लगने के कारण ऐहतियात के तौर पर आईसीयू में भर्ती कराया गया है। प्रताप सारंगी को गहरा घाव हुआ इसलिए उन्हें टांके लगाने पड़े। उनका मूल्यांकन किया जा रहा है। मुकेश राजपूत बेहोश हो गए थे।
वहीं मामले में विपक्ष नेता ने कहा कि यह आपके कैमरे में हो सकता है। मैं संसद के प्रवेश द्वार से अंदर जाने की कोशिश कर रहा था, भाजपा सांसद मुझे रोकने, धक्का देने और धमकाने की कोशिश कर रहे थे। इसलिए यह हुआ। हां, ऐसा हुआ है। मल्लिकार्जुन खरगे को धक्का दिया गया। प्रियंका गांधी को भी धक्का दिया गया। हालांकि, धक्का-मुक्की से हम प्रभावित नहीं हुए। यह प्रवेश द्वार है और हमें अंदर जाने का अधिकार है। भाजपा सांसद हमें अंदर जाने से रोकने की कोशिश कर रहे थे। मुख्य मुद्दा यह है कि वे संविधान पर हमला कर रहे हैं और आंबेडकर की स्मृति का अपमान कर रहे हैं।