Home » ईरानी युवती के हत्यारे की तलाश हुई तेज, पुलिस को आशंका, नेपाल भाग सकता है आरोपी
दिल्ली-एनसीआर

ईरानी युवती के हत्यारे की तलाश हुई तेज, पुलिस को आशंका, नेपाल भाग सकता है आरोपी

नोएडा ।  करीब एक सप्ताह पहले नोएडा सेक्टर 116 में ईरान की रहने वाली 30 वर्षीय जीनत की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद से हत्या का आरोपी फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। पुलिस को आशंका है कि आरोपी नेपाल भाग सकता है। ऐसे में सीमावर्ती क्षेत्र में निगरानी तेज कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार, रविवार को भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के नौतनवा-खनुआ मार्ग पर स्थित हरदीडाली चौराहे के पास एसएसबी 66वीं वाहिनी के बीओपी हरदीडाली के असिस्टेंट कमांडेंट राजीव तिवारी व खनुआ चौकी प्रभारी गंगाराम यादव के नेतृत्व में संयुक्त टीम आने जाने वाले दो पहिया व चार पहिया वाहनों की जांच की। इस दौरान नौतनवा और खनुआ की तरफ से आने-जाने वाले वाहनों का डिक्की खुलवाकर देखा गया। आईडी कार्ड के अलावा जरूरी कागजात जांच की गई।

एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट राजीव तिवारी ने बताया कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अलावा नोएडा में ईरानी युवती के हत्या के आरोपी की तलाश के लिए जांच तेज की गई है। क्षेत्र के सभी पगडंडियों पर विशेष नजर है। वाहनों की सघन के जांच के अलावा आईडी कार्ड देखा जा रहा है।

Search

Archives