Home » सीमा हैदर ने बेटी का नाम रखा भारती, हिंदू रीति-रिवाज से हुआ नामकरण संस्कार
दिल्ली-एनसीआर

सीमा हैदर ने बेटी का नाम रखा भारती, हिंदू रीति-रिवाज से हुआ नामकरण संस्कार

नोएडा। हाल ही में पांचवें बच्चे की मां बनी पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर ने अपनी बेटी का नामकरण कर दिया है। सीमा ने बेटी का नाम भारती मीणा रखा है। इससे पहले सीमा के वकील एपी सिंह ने बच्ची का नाम रखने के लिए सोशल मीडिया पर लोगों से राय मांगी थी। उनका कहना था कि जो नाम ज्यादा सुझाया जाएगा। वहीं नाम बच्ची का रखने पर विचार किया जाएगा।

नामकरण समारोह के दौरान सीमा ने कहा कि बहुत लोगों ने कहा था कि भारती रखना इसलिए हमने ये नाम रखा और इसका निक नेम है मीरा, क्योंकि मीरा कृष्ण जी की भक्त थी और मैं चाहती थी कि मेरी बेटी हुई तो मैं उसका नाम मीरा रखूंगी, लेकिन बहुत लोगों ने हमें सलाह दी थी इसका नाम भारती रखना और पंडित जी ने भी यही नाम रखने को कहा और ये नाम हमारे देश से भी मिलता हुआ है इसलिए ये बहुत खूबसूरत नाम है।

गुलाम अली दे रहा धमकी- यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्र सरकार से सुरक्षा की मांग की है। दरअसल सीमा हैदर का कहना है कि उसका पहला पति गुलाम हैदर उनको, उनके पति और भाई एपी सिंह को लगातार धमकियां दे रहा है और मुझे इससे डर लगता है।

सरकार और योगी आदित्यनाथ से मांगी सुरक्षा- सीमा हैदर का एक वीडियो सामने आया है कि गुलाम हैदर की सोच और दिमागी सोच कितनी गंदी है इसका पता इस बात से लगता है कि उसने मेरी बच्ची को लेकर गंदी-गंदी बात की है। वह पाकिस्तान में सरेआम हमें धमकियां दे रहा है कि हम हिंदुस्तान में घुसकर सचिन, बाबा और एपी सिंह को मारेंगे। मुझे इससे डर लगता है। मेरे पास इस बात के सारे सबूत हैं। मैं भारत सरकार और योगी जी से प्रार्थना करूंगी कि वे इस बात को नोट करें। मुझे उसकी धमकियों से डर लगता है। हमें सरकार से सुरक्षा मुहैया होनी चाहिए।

Search

Archives