नोएडा। सोमवार को नोएडा में फैशन शो का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अलग-अलग उम्र के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। शाइन इंडिया द्वारा आयोजित फैशन शो में मिस्टर वर्ल्ड रोहित मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहे।
रोहित ने ‘शाइन इंडिया, मिस्टर मिस, मिसेज’ के इस शो के आयोजकों साक्षी शर्मा और शंकर शर्मा की जमकर तारीफ़ की और शाइन इंडिया, मिस्टर मिस मिसेज सीजन-एक में विजेताओं को संमानित किया। जिसमें सुमन रजक मिस शाइन इंडिया, वैशाली यादव मिसेज शाइन इंडिया, भीम जाटव मिस्टर शाइन इंडिया और ज्योति सिंगर कैटेगरी में विजेता रहीं। बच्चों में अमीन, लेरूशा, निपशिता और गुंजन विजयी रहीं।
नोएडा निवासी आयोजक साक्षी शर्मा और शंकर शर्मा ने बताया कि पहले सीजन की ग्रैंड सक्सेस के बाद मिस्टर वर्ल्ड की उपस्थिति में ऑर्गेनाइजर ने अगले शो ‘मिस्टर मिस मिसेज शाइन इंडिया फेस ऑफ द ईयर’ का अनाउंस किया गया।