नईदिल्ली। दिल्ली शराब घोटाले के मामले में जेल में बंद के. कविता को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने बीआरएस नेता के. कविता को 23 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। कोर्ट ने के. कविता का न्यायिक हिरासत सीबीआई की मांग पर दी है। गौरतलब है कि सीबीआई की हिरासत आज खत्म होने के बाद के. कविता को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था।
गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय के बाद सीबीआई ने 12 अप्रैल को के. कविता को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद शुक्रवार को सीबीआई ने उन्हें कोर्ट में पेश किया। के. कविता तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी है। मार्च में उन्हें ईडी की टीम ने गिरफ्तार किया था, इसके बाद सीबीआई ने भी उन पर शराब घोटाले के मामले में शिकंजा कसते हुए गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई ने विशेष अदालत को बताया कि के. कविता ने शरथ रेड्डी को धमकाया था कि दिल्ली में ठेके प्राप्त करने के लिए आम आदमी पार्टी को 25 करोड़ का भुगतान करें। यदि इस शर्त को पूरा नहीं किया गया तो तेलंगाना और दिल्ली में उनके कारोबार को नुकसान उठाना पड़ सकता है। सीबीआई ने कोर्ट को जानकारी दी कि के. कविता आग्रह पर ही शरथ रेड्डी दिल्ली में शराब के कारोबार में शामिल हुए थे।