नई दिल्ली। देहरादून-दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस पर रविवार को पथराव की खबर है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली-देहरादून रूट पर मुजफ्फरनगर स्टेशन के पास वंदे भारत एक्सप्रेस के ई वन कोच पर पथराव किया गया है। घटना के दौरान कोई घायल नहीं हुआ है। दिल्ली मंडल ने दोषियों को पकड़ने के लिए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को लगाया है। देशभर में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की जनवरी से लेकर अब तक यह 7वीं घटना है।
—