Home » शाम होते ही कई इलाकों में हुई झमाझम बारिश, जानें मौसम विभाग ने क्या कहा…
दिल्ली-एनसीआर

शाम होते ही कई इलाकों में हुई झमाझम बारिश, जानें मौसम विभाग ने क्या कहा…

नई दिल्ली । दिल्ली में बूंदा-बांदी से बढ़ी उमस ने लोगों पूरे दिन परेशान किया, लेकिन शाम होते ही कई इलाकों में हुई बारिश ने राहत दिलाई। दिल्ली से सटे नोएडा में भी झमाझम बारिश हुई। रक्षाबंधन का दिन होने के कारण कई इलाकों में जाम की स्थिति बन गई। इससे पहले नमी का स्तर बढ़ने से लोग चिपचिपी गर्मी से जूझते रहे।

मौसम विभाग ने मंगलवार को भी हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है। साथ ही आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। इस दौरान अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। हालांकि, मौसम विभाग ने बुधवार व बृहस्पतिवार को तेज बारिश होने के संकेत दिए हैं। ऐसे में लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकती है।

सोमवार को सुबह से ही आसमान में हल्के बादल छाए रहे। दिनभर सूरज और बादल की लुका छिपी का खेल चला। दोपहर में तेज धूप खिली। इससे उमस और बढ़ गई। अधिकतम तापमान एक डिग्री बढ़कर 35.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान भी एक डिग्री वृद्धि के साथ 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।