Home » UPSC अभ्यर्थियों की मौत के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र व दिल्ली सरकार को जारी किया नोटिस
दिल्ली-एनसीआर

UPSC अभ्यर्थियों की मौत के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र व दिल्ली सरकार को जारी किया नोटिस

नई दिल्ली। दिल्ली के राजेंद्र नगर में राव कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में तीन UPSC अभ्यर्थियों की मौत के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया है।

बता दें कि, सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) को नोटिस जारी किया है। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि कोचिंग सेंटर मौत के चैंबर में तब्दील हो गए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कोचिंग सेंटरों में सुरक्षा मानकों से जुड़े मुद्दों पर आज सोमवार को स्वतः संज्ञान लिया। कोर्ट ने कोचिंग संस्थानों में हाल ही में हुई घटनाएं जिसमें अभ्यर्थियों की जान चली गयी, उस पर पर चिंता जताई है।सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार समेत एमसीडी से अब तक निर्धारित किए गए सुरक्षा मानकों के बारे में पूछा है।