Home » स्विस महिला हत्याकांड: पुलिस ने रीति-रिवाज के साथ किया लीना का अंतिम संस्कार
दिल्ली-एनसीआर

स्विस महिला हत्याकांड: पुलिस ने रीति-रिवाज के साथ किया लीना का अंतिम संस्कार

नई दिल्ली। मृत मिली स्विस महिला लीना बर्जर के शव का आखिरकार शनिवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम करा दिया। स्विटजरलैंड दूतावास के अधिकारियों की अनुमति के बाद पुलिस ने डॉक्टरों के मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने उनके रीति रिवाज से लीना के शव अंतिम संस्कार कर दिया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि 20 अक्टूबर को तिलक नगर के दिल्ली नगर निगम स्कूल के पास एक महिला का शव मिला था। उसके हाथ पैर को चेन से बांधे थे और उस पर ताला लगा हुआ था। पुलिस ने मामले की छानबीन की और सीसीटीवी कैमरे की मदद से देर रात शव फेंकने वाले आरोपी गुरप्रीत सिंह को जनकपुरी से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने महिला की पहचान स्विस महिला लीना बर्जर के रूप में बताया।

पुलिस ने आरोपी के बताए पहचान पर यकीन करने के लिए स्विटजरलैंड दूतावास से संपर्क किया। उनके जरिए पुलिस महिला की पहचान करने में जुट गई। स्विटजरलैंड दूतावास के अधिकारियों ने उसके परिवार वालों की पहचान कर उन्हें घटना की जानकारी दी। परिजन के दिल्ली आने के बाद ही पोस्टमार्टम करवाने के लिए शव को सुरक्षित रखा गया।

लेकिन दूतावास अधिकारियों ने बताया कि परिजन दिल्ली आने से इनकार कर दिया है। ऐसे में परिवार वालों के पहचान के बिना लीना बर्जर का पोस्टमार्टम करवाना पुलिस के सामने समस्या थी। पुलिस ने दूतावास के अधिकारियों से समन्वय करते हुए उनसे पोस्टमार्टम करवाने की स्वीकृति मांगी। उनसे अनुमति मिलने के बाद पुलिस ने एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया। मेडिकल बोर्ड ने शनिवार को शव परीक्षण किया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।