Home » चलते-चलते जमीन में समा गया पूरा डंपर, घटना देख आसपास के लोग हैरान
दिल्ली-एनसीआर

चलते-चलते जमीन में समा गया पूरा डंपर, घटना देख आसपास के लोग हैरान

नई दिल्ली। राजस्थान के अलवर में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां हाईवे पर चलता हुआ एक डंपर अचानक जमीन में धंस गया। धीमी गति से ये डंपर सड़क पर जा रहा था। इसी दौरान उसका पीछे का हिस्सा जमीन में जा धंसा। इसके बाद डंपर सीधे खड़ा हो गया। डंपर के केबिन के भीतर चालक मौजूद रहा, जिसको स्थानीय लोगों की मदद से निकाला गया।

दरअसल, जिस दौरान ये डंपर आगे की ओर बढ़ रहा था, उसी दौरान एक तेज धमाके की आवाज हुई और डंपर के पीछे का हिस्सा सड़क धसने के साथ जमीन में जा समाया। अनुमान के अनुसार इस डंपर का वजन 20 टन था। सीवरेज और पानी की लाइन में लीकेज के कारण सड़क धंसी।

हादसे के बाद लगा लंबा जाम

इस डंपर के जमीन में धंसने के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। करीब 4 घंटे बाद इस डंपर को सड़क से निकाला गया जिसके बाद आवागमन शुरू हो सका। बताया जाता है कि ये हादसा सोमवार सुबह आठ बजे के करीब अलवर शहर के नेशनल हाईवे 248ए की सर्विस लेन पर हुआ। आस पास के सीसीटीवी कैमरों में भी इस हादसे की तस्वीर कैद हो गई।

चालक ने क्या कहा?

डंपर के जमीन में धसने के बाद पिछला हिस्सा जमीन में समा गया और आगे का हिस्सा बिल्कुल ऊपर खड़ा हो गया। किसी तरीके स्थानीय लोगों ने चालक को केबिन से निकाला। इस डंपर में मिट्टी भरी थी और यह अलवर के पास बगड़ तिराहा की ओर जा रहा था। चालक ने बताया कि अचानक ट्रक पीछे की ओर जमीन में जाने लगे। चालक ने कहा कि मेरे आंखों के सामने अंधेरा छा गया। उसने बताया कि इतना होश भी नहीं रहा कि केबिन से बाहर छलांग लगा सकूं। आस पास के लोगों ने बाहर निकाला।

क्रेन से निकाला गया डंपर

इस घटना के बाद करीब 4 घंटों तक लंबा जाम देखने को मिला। बाद में क्रेन की मदद से इस डंपर को निकालने के काम किया गया। घंटों की कोशिश के बाद जमीन के भीतर धंसे डंपर को निकाला जा सका। स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक एक तेज धमाके की आवाज हुई महज दो सेकेंड में ही ये डंपर जमीन में धंस गया। इसके बाद हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

Search

Archives