Home » जानलेवा हो रही गर्मी, अब तक इतने लोगों की गई जान
दिल्ली-एनसीआर

जानलेवा हो रही गर्मी, अब तक इतने लोगों की गई जान

दिल्ली राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। नोएडा के बाद दिल्ली में 13 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं नोएडा में गर्मी से बुधवार को 14 लोगों की जान चली गई।  दिल्ली में बीती रात 12 साल की सबसे गर्म रही और न्यूनतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

सफदरजंग में अब तक इतने लोगों की मौत
दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भी मौत के आंकड़े सामने आए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, आज 15 लोगों को भर्ती किया गया। जिसमें से पांच की मौत हो चुकी है। अब तक 27 को भर्ती किया गया है। जिसमें से चार की मौत हुई। जिसके बाद कुल मामले 45 पहुंच गए।

केंद्र सरकार के अस्पतालों को भेजे गए आदेश
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने  हीटवेव की स्थिति और केंद्र सरकार के अस्पतालों में तैयारी को लेकर समीक्षा की। बैठक में उन्होंने सभी अस्पतालों को तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही  विशेष हीटवेव यूनिट को केंद्रीय सरकार के अस्पतालों को निर्देश दिया है।

नोएडा में गर्मी से नौ की मौत

नोएडा में अलग-अलग इलाकों में 14 लोगों की संदिग्ध मौत हो गई है। इन सबकी मौत के पीछे लू और हीट स्ट्रोक की आशंका जताई जा रही है। लेकिन इसकी अभी तक पुष्टि नहीं की जा सकी है। पुलिस का दावा है कि इनके शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं। संबंधित कोतवाली पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के सही कारणों का पता चलेगा।

पुलिस के मुताबिक, मंगलवार को सेक्टर-125 स्थित निजी विश्वविद्यालय के गेट नंबर पांच के पास कूड़ा बीनने वाले युवक का शव मिला। उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। सेक्टर एक स्थित टकसाल के पास शाम को करीब 60 वर्षीय बुजुर्ग का शव बरामद हुआ। आसपास के लोगों ने बुजुर्ग की भीषण गर्मी के कारण मौत होने की आशंका जताई।

दिल्ली में 12 साल की सबसे गर्म रात
मौसम कार्यालय ने कहा कि शहर में पिछली सबसे गर्म रात जून 2012 में दर्ज की गई थी जब न्यूनतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था। मंगलवार को दिल्ली में इस सीजन की सबसे गर्म रात 33.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई।

दिल्ली में प्रचंड गर्मी से अब तक इतनी मौतें
बीते मंगलवार को गर्मी से 33 लोगों की मौत हुई। पुलिस के पास अभी पांच जिलों का डेटा नहीं है। ज्यादातर पुलिस उपायुक्त का कहना है कि यह फुटपाथ व रैन बसेरों में रहने वाले लोग थे। शुरुआती जांच में पुलिस इनकी मौत का कारण गर्मी ही मान रही है। हालांकि यह भी कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद तस्वीर और स्पष्ट हो जाएगी। उधर, दिल्ली के 38 अस्पतालों में हर रोज बेहोशी, उल्टी व चक्कर आने के 100 से ज्यादा मरीज पहुंच रहे हैं।