Home » अगले दो से तीन दिनों में यहां हो सकती है मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
दिल्ली-एनसीआर देश

अगले दो से तीन दिनों में यहां हो सकती है मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

नई दिल्ली। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले दो से तीन दिनों के दौरान झारखंड समेत कई राज्यों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। इससे होने वाले नुकसान से निपटने के लिए राज्यों ने कमर कस ली है। वहीं मंगलवार रात कन्याकुमारी में बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है। आईएमडी ने कहा कि दक्षिण-पूर्व झारखंड के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम बंगाल मंग अगले दो से तीन दिनों के दौरान लगभग पूर्व की ओर बढ़ने की संभावना है। इससे आसपास के कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है।

0 इन राज्यों में हो सकती है तेज बारिश
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ने एक दैनिक बुलेटिन में बताया कि बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और उत्तरी ओडिशा में अगले तीन दिनों के दौरान और पूर्वोत्तर भारत में अगले चार दिनों के दौरान भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। पूर्वानुमान के अनुसार बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड और उत्तरी ओडिशा में आज और अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मिजोरम तथा त्रिपुरा में छह अक्टूबर तक मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है।