Home » दुबई से उड़ान भरकर अमृतसर आ रही फ्लाइट में मची अफरा-तफरी, कराची में हुई इमरजैंसी लैंडिंग
दिल्ली-एनसीआर

दुबई से उड़ान भरकर अमृतसर आ रही फ्लाइट में मची अफरा-तफरी, कराची में हुई इमरजैंसी लैंडिंग

दिल्ली। दुबई से उड़ान भरकर अमृतसर आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में अचानक उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक यात्री की तबीयत अचानक बिगड़ गई। ऐसे में इमरजैंसी में फ्लाइट पाकिस्तान के कराची में लैंड करानी पड़ी। मामला 14 अक्टूबर को सामने आया है।

फ्लाइट लैंडिंग करवाने के लिए पाकिस्तान नागरिक उड्डयन अथॉरिटी से बातचीत की गई और उन्होंने इमरजैंसी में फ्लाइट को एयर स्पेस में आने की मंजूरी दे दी। करीब दोपहर 12.30 को कराची के एयर स्पेस में उतारा गया। इस दौरान बीमार यात्री को डाक्टर और जरूरी सुविधाएं भी मुहैया करवाई गईं। लगभग 2 घंटे फ्लाइट कराची एयर स्पेस पर रूकी और उसके बाद अमृतसर के लिए रवाना हो गई। आपको बता दें कि 6 वर्ष पहले भारत की तरफ से सर्जीकल स्ट्राइक की गई थी इसके बाद पाकिस्तान में भारतीय विमानों के लिए एयर स्पेस पर रुकना बेन कर दिया गया था। मेडिकल इमरजैंसी की स्थिति में पाकिस्तान को एयर स्पेस के लिए मंजूरी देनी पड़ी। क्योंकि कोई भी देश मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में प्लाइट को लैंड करने से मना नहीं कर सकता।