Home » चुनाव के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग में होगा बदलाव
दिल्ली-एनसीआर

चुनाव के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग में होगा बदलाव

नई दिल्ली। शनिवार यानी 25 मई को छठवें चरण का चुनाव होना है।  जिसके मद्देनजर दिल्ली में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसी के तहत दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने भी टाइमिंग में बदलाव की घोषणा कर दी है।

डीएमआरसी के प्रिंसिपल एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, कॉर्पोरेट कम्यूनिकेशंस अनुज दयाल ने बताया है कि 25 मई के दिन मेट्रो सुबह 4.00 बजे से चलेगी।

शनिवार को मेट्रो की सेवाएं सुबह 4 बजे से शुरू होंगी। सुबह 6 बजे तक मेट्रो हर 30 मिनट पर मिलेगी जबकि 6.00 बजे के बाद इसकी फ्रीक्वेंसी सामान्य हो जाएगी।