Home » पुल के नीचे से नट बोल्ट पार कर रहे चोर, डिसबैलेंस होने का खतरा
दिल्ली-एनसीआर

पुल के नीचे से नट बोल्ट पार कर रहे चोर, डिसबैलेंस होने का खतरा

नई दिल्ली/बल्लभगढ़। दिल्ली से मुंबई के बीच एक्सप्रेस वे पर चोरों के द्वारा हैरान कर देने वाली वारदात सामने आ रही है। इससे आम लोगांे पर जान का खतरा मंडरा है। घटना बल्लभगढ़ से हिलालपुर की बीच बने तीन किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर की है। यहां पुल के नीचे से नट बोल्ट को चोर पार कर रहे हैं।

एप्को इन्फ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि फ्लाईओवर के नीचे बैरिंग में नट बोल्ट लगे हैं। इनको निकालने से पुल के डिसबैलेंस होने का खतरा है। ऐसे में पुल नीचे भी गिर सकता है। यहां पर वेल्डिंग होने के बाद भी बोल्ट को चोर पार कर दे रहे हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक पुल पर लगे बैरिंग पर काफी वजन होता है। कई जगहों पर छह बोल्ट लगे थे जिसमें से सिर्फ दो ही रह गए हैं। वेल्डिंग होने के बावजूद भी चोर नट बोल्ट निकालकर ले जा रहे हैं।

0 कंपनी ने पुलिस को दी सूचना
चोरी की इस वारदात के बारे में कंपनी ने पुलिस को सूचना दी है। जहां पर पुल की कम ऊंचाई है वहां पर बोल्ट के साथ बेल्डिंग को तोड़कर बोल्ट खोलकर चोर लेकर चले गए हैं। जहां पर भी बोल्ट नहीं मिल रहे हैं वहां बोल्ट लगाए जा रहे हैं। कंपनी ने बताया कि बोल्ट को समय-समय पर चेक भी किया जाता है। जहां भी कोई कमी होती है तो उसे ठीक किया जाता है।