नई दिल्ली। ज्वेलरी शोरूम से करोड़ों की चोरी का मामला सामने आया है। घटना भोगल इलाके में स्थित उमराव ज्वेलर के यहां घटित हुई है। शोरूम में चोरी की जानकारी मिलते ही निजामुद्दीन थाने पुलिस ने मौके पर शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार जिस शोरूम में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है वह उमराव सिंह और महावीर प्रसाद जैन का शोरूम है। शोरूम मालिक के अनुसार दुकान में हीरे और सोने के 20 से 25 करोड़ रूपए की ज्वेलरी रखी हुई थी। जंगपुरा का मार्केट सोमवार को बंद रहता है इसलिए रविवार को शोरूम बंद करने के बाद जब शोरूम मालिक मंगलवार को दुकान पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई। शोरूम को खाली देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने पुलिस को बताया कि शोरूम में रखी पूरी ज्वेलरी गायब थी। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि चोरो ने छत में सेंधमारी कर शोरूम के अंदर घुसे और चोरी की घटना को अंजाम दिया है। सेंधमारी हुए छत की वीडियो क्लिप भी सामने आई है। फिलहाल मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।