Home » मोटरसायकल सवार तीन बदमाशों ने युवक को मारी गोली, गंभीर
दिल्ली-एनसीआर

मोटरसायकल सवार तीन बदमाशों ने युवक को मारी गोली, गंभीर

नई दिल्ली। मोटरसायकल सवार तीन बदमाशों ने जिम के बाहर एक युवक पर गोली चला दी। बदमाशों ने युवक पर तीन गोली दागी। इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान अलीपुर निवासी पीयूषमान के रूप में हुई है। घायल का इलाज अस्पताल में जारी है। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूचना पर पुलिस टीम घटनास्थल अलीपुर के फिरनी रोड स्थित फिटनेस फ्रीक्स जिम पहुंची, जहां पता चला कि घायल को शालीमार बाग के मैक्स अस्पताल ले जाया गया है।

इसके बाद जांच अधिकारी के साथ स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) अस्पताल पहुंचे और पीड़ित का बयान दर्ज किया, जिसमें उसने आरोप लगाया कि मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात लड़कों ने जिम के बाहर उस पर कई राउंड फायरिंग की। फिलहाल पुलिस ने मामले मेें जांच शुरू कर दी है।

 

 

Search

Archives