Home » विदेश में नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखों की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार, 22 पासपोर्ट व चार मोबाइल बरामद
दिल्ली-एनसीआर

विदेश में नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखों की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार, 22 पासपोर्ट व चार मोबाइल बरामद

साहिबाबाद।  नौकरी के लिए विदेश भेजने के नाम पर लोगों से लाखों की ठगी करने वाले दो आरोपी को कौशांबी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें तुगलकाबाद बदरपुर निवासी मनीष कुमार गोंड और वैशाली सेक्टर एक निवासी शाहरुख खान शामिल हैं। आरोपियों के पास से पुलिस ने 22 पासपोर्ट, चार मोबाइल, एक लैपटॉप भी बरामद किया है।

एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि रामप्रस्थ ग्रीन निवासी किशन कुमार ने विदेश में नौकरी का झांसा देकर 2.95 लाख रुपये ठगी होने की शिकायत मंगलवार रात की थी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन शुरू की। इसके बाद पुलिस ने मनीष कुमार गोंड और शाहरुख खान को गिरफ्तार किया। एसीपी ने बताया कि आरोपियों ने वैशाली सेक्टर-एक मे जय अम्बे इंटरप्राइजेज नाम से ऑफिस खोला था। आरोपी लोगों को विदेश (अजरबैजान, दुबई, कुवैत, मालदीव) में नौकरी का झांसा देते थे। इसके बाद उनका पासपोर्ट जमा करके लाखों की रकम ऐंठते थे। इसके अलावा फर्जी वीजा और टिकट भी पीड़ित को देते थे। आरोपियों के कार्यालय से पुलिस को 22 लोगों के पासपोर्ट भी बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं पूछताछ जारी है।