Home » बंधक बनाकर बैंक मैनेजर से लूटपाट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली-एनसीआर

बंधक बनाकर बैंक मैनेजर से लूटपाट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

गाजियाबाद। बैंक मैनेजर को बंधक बनाकर लूटपाट करने के मामले में इंदिरापुरम पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। वहीं दोनों बदमाश पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। इंदिरापुरम पुलिस ने बैंक मैनेजर विकमेंद्र प्रताप सिंह को गाड़ी में बंधक बनाकर  उसके साथ लूटपाट करने वाले दो बदमाश आनंद गौतम और  गौरव वाल्मीकि निवासी मोदीनगर को गिरफ्तार किया है।

डीसीपी शुभम पटेल ने बताया कि मुख्य बदमाश आनंद गौतम पर जनपद के विभिन्न थानों में लूट और अन्य धारा के 7 मुकदमे दर्ज हैं। जबकि गौरव पर एक मुकदमा है। आंनद गौतम जेल से छूटकर लूट की योजना बनाने लगा था। डीसीपी ने चेकिंग के दौरान बदमाशों को पकड़ने वाली टीम को 25000 रुपये इनाम की घोषणा की है। वहीं दोनों बदमाश पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी।

Search

Archives